नगरा में मंदिर से सोने की नथिया और बिंदी चोरी

पुलिस ने मन्दिर का मुआयना किया तो पाया कि मन्दिर के उत्तर तरफ की खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ है। चोरी की खबर लगते ही काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जुट गये। तरह-तरह की बाते होते रही। लोगों ने कहा कि घर तो घर अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं है। देवी की प्रतिमा से नथिया व बिंदी चोरी करनेवालों को मां ही सजा देंगी। समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी।