इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दो फ्लाइंग टीम गठित की गई हैं, जो लगातार परीक्षा-केन्द्रों का निरीक्षण कर रही हैं. फ्लाइंग टीम के प्रभारी डॉ सुचेता प्रकाश ने बताया कि अब तक टीम ने डीएस मेमोरियल बालिका महाविद्यालय से एक, बजरंग महाविद्यालय दादर से दो, अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज से एक तथा नरहेजी महाविद्यालय से तीन नकलची पकड़े हैं.