​विश्व विद्यालय के नाम होगी शहीद स्मारक ट्रस्ट की 51 एकड़ जमीन

बलिया। बसन्तपुर स्थित शहीद स्मारक ट्रस्ट की जमीन को फाइनल रूप से जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के नाम दर्ज करने को लेकर ‘वर्तमान ट्रस्टीज एवं ऑफिस वियरर’ की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर हुई. इसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष रविशंकर सिंह पप्पू, ट्रस्टी व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर समेत अन्य ट्रस्टी व विश्वविद्यालय के कुलपति उपस्थित थे.

बैठक में सबसे पहले मैनेजिंग ट्रस्टी/जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने जरूरी सुझाव दिए. शहीद स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष रविशंकर सिंह पप्पू समेत सभी ट्रस्टी के बातचीत के बाद यह तय हुआ कि ट्रस्ट की 51 एकड़ जमीन विश्वविद्यालय को दी जाएगी. जिलाधिकारी ने मुख्य कोषाधिकारी व चकबंदी अधिकारी को निर्देश दिया कि ट्रस्ट के लोगों की मौजूदगी में मौका मुआयना कर लें. जो औपचारिकता है उसे पूरी कराएं.

बैठक में कुलपति योगेंद्र सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय को सुंदर बनाने के लिए हमेशा प्रयासशील रहूंगा. इसमें जिनका भी सहयोग मिल रहा उनके प्रति आभार जताया. बैठक में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, एडीएम मनोज सिंघल, कौशल उपाध्याय आदि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’