बलिया। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनांतर्गत विशेष अभियान के तहत 16 से 31 अगस्त तक छात्रवृत्ति पखवाड़ा चल रहा है. इसी संबंध में 21 अगस्त को शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत बैठक करेंगे. बैठक में जननायक चंद्रशेखर विवि के कुलसचिव व छात्रवृति से संबंधित नोडल अधिकारी के अलावा जिले के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य व नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति मौजूद रहेंगे.