Tag: करंट
लालगंज-रेवती मार्ग अंतर्गत बैरिया चिरैया मोड़ के पास लोहे के खंभे में करंट उतरने से एक सांड घटना स्थल ही मौत हो गई. वहां खेल रहे कुछ बच्चे सांड को बिजली के खंभे के पास गिरा देख कर उसके तरफ दौड़े लेकिन वहां मौजूद एक बुजुर्ग व्यक्ति स्थिति को भांप कर हो हल्ला कर यह कहते हुए रोका कि बिजली के खंभे में करंट उतर आया है. तुम लोग उसके पास ना जाओ.
चक कलन्दर गांव निवासी पारस गोंड 66 वर्ष पुत्र स्व.सीताराम गोंड़ बीती रात में पंखा चला कर सोये थे. सुबह लगभग 4 बजे भोर में सो कर उठने पर उन्होंने हटाने के लिए पंखा को जैसे ही हाथ लगाया कि उसमें प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गए तथा जमीन पर गिर गए. कुछ देर बाद परिवार वाले पारस नाथ को जमीन पर गिरा देख कर घबरा गए.
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी गोलू राजभर 5 वर्ष पुत्र रामकिशुन राजभर टुल्लू पंप से नहाते समय हैंड पाइप का हंडिल पकड़ लिया. मशीन में प्रभावित विद्युत की चपेट में आ गया जिससे बालख की मौत हो गई. जैसे ही इस घटना की जानकारी सीयर पुलिस चौकी के प्रभारी निरीक्षक मदनलाल को हुआ वह तुरंत अपने मय हमराहीओं के साथ मौके पर पहुंच गए.
बेल्थरारोड नगर में भारत बूट हाउस दुकान के स्वामी एकरार अहमद की दुकान का ताला खोलते समय मौत हो गई. इसको लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर प्रवाहित करंट की जांच की, लेकिन ऐसा कुछ नहीं पाया गया. लोगों का कहना था कि यदि बिजली के करंट से मौत होती तो दुकान का एक ताला मृतक इकरार खोल चुके थे फिर दूसरा ताला वे नहीं खोल पाते