स्विफ्ट टकराई पेड़ से, दो की मौत, चार घायल

बैरिया बर्थ डे पार्टी से वापस पटना जा रहे थे कि हुआ हादसा
बैरिया(बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत बैरिया-मांझी मार्ग (एनएच 31) पर स्थित जिन्नबाबा के मन्दिर के पास शनिवार की रात एक स्विफ्ट डिजायर कार एक पेड़ से जा टकराई. दुर्घटना में दो की मौत हो गई, जबकि छ: लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची चांददियर चौकी पुलिस घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचवाया. जहां चिकित्सकों ने एक युवक व एक युवती को मृत घोषित कर दिया. शेष का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरिया कस्बा में शनिवार की रात एक बर्थ डे पार्टी में भाग लेने के बाद एक कार में सवार कुल तीन लड़कियां व चार लड़के वापस पटना के लिए रवाना हुए. अभी जिन्न बाबा के मन्दिर के पास पहुँचे ही थे कि उनकी कार एक पेड़ से जा टकराई. जिससे उसमें सवार पटना शहर के निवासी कुमारी गजल 16 वर्ष, कुमारी जेसी गुप्ता 17 वर्ष, कुमारी स्मिता 16वर्ष, पार्थ 25 वर्ष, रोहन राय 18 वर्ष, राहुल कुमार 22 वर्ष, गौरव 25 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुँची चाँददीयर पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुँचाया. जहाँ चिकित्सको ने कुमारी गजल व पार्थ कुमार को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए स्थिति गम्भीर देख बेहतर इलाज के लिए बलिया रेफर कर दिया. वही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’