निजी विद्यालयों के लिए सीएम के आदेश पर छात्र नेताओं ने किया खुशी का इजहार

बैरिया(बलिया)। सीएम योगी द्वारा प्रदेश के निजी विद्यालयों मे फीस वृद्धि व पुस्तकों के बदलने के मामले में जारी किए गए आदेश का छात्रनेताओं ने स्वागत किया है. इसे मुख्यमंत्री का शानदार कदम बताया है.
बताते चलें कि यहां के छात्रनेताओं ने नितेश सिंह के नेतृत्व में विगत 16 मार्च को आठ सूत्री मांगों को लेकर तहसील प्रांगण में आमरण अनशन किया था. उनकी प्रमुख मांगो में प्राइवेट स्कूलों में मनमाना फीस, रीएडमिशन, भिन्न-भिन्न ड्रेस कोड व प्रत्येक वर्ष पुस्तकें बदलने के खिलाफ था. उक्त मांगे प्रदेश सरकार मान लिया है. जिसके खुशी में सुदिष्टपुरी महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने रानीगंज बाजार में मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया.

बतादें की छात्र नेताओं के आमरण अनशन के तीसरे दिन एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक व तहसीलदार शशिकांत मणि के लिखित आश्वासन के बाद अनशन समाप्त हुआ था. एसडीएम ने छात्र नेताओं की मांग पत्र को जायज मानते हुए शासन को पत्र लिखा था. जिसके क्रम में छात्रों की मांग को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है, ऐसा छात्र नेताओं का मानना है. रानीगंज बाजार में मिठाइयां वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व छात्र नेता नितेश सिंह, विकास गुप्ता, जितेन्द्र यादव, रितेश सोनी, राघवेंद्र सिंह, राहुल गुप्ता, ऋषभ सोनी, रबी केसरी, सुधीर गुप्ता, शैलेन्द्र चौधरी, अजित यादव, अतुल उपाध्याय, मुकुल सिंह, सूरज गुप्ता आदि छात्र नेता उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’