सशस्त्र सीमा बल के शहीद अमित तिवारी की प्रतिमा का हुआ अनावरण
शहीद के नाम पर संपर्क मार्ग का नामकरण
दुबहर, बलिया. स्थानीय क्षेत्र के किशुनीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में सीमा सशस्त्र बल में देश के लिए वीरगति को प्राप्त होने वाले किशुनीपुर निवासी शहीद अमित तिवारी के आदमकद प्रतिमा का अनावरण जिलाधिकारी बलिया रबींद्र कुमार व परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के साथ किया.
शहीद अमित तिवारी के आदमकद प्रतिमा व चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे मां-बाप धन्य है, जिनके वीर सपूत देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे देते हैं.
वीर शहीदों के मां-बाप तथा परिजनों से मिलकर बहुत गर्व का अनुभव होता है. हमें अपने देश में जन्म लेने पर गर्व है, जिस देश के युवा देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं धर्मेंद्र सिंह ने शहीद अमित तिवारी की माता एवं पिता शोकहरण तिवारी को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. शहीद अमित तिवारी स्मारक स्थल से शहीद के पिता के घर तक ग्राम पंचायत द्वारा सड़क निर्माण का लोकार्पण भी किया गया.
शहीद के नाम पर सिंह द्वार का निर्माण करने के लिए भूमि पूजन किया गया एवं सड़क का नाम शहीद अमित तिवारी मार्ग रखने का प्रस्ताव दिया गया.
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अमित दुबे, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह, अजय कुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर, राजा दुबे, अरुण सिंह, अंगद सिंह, मनोज दुबे, रविश सिंह, संजय उपाध्याय, अशोक सिंह, कमलेश पांडे, अनिल पांडे, निर्मल सिंह, प्रमोद तिवारी, अमन तिवारी एवं सशस्त्र सीमा बल महाराजगंज 22 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट महावीर भामू, दिनकर मिश्रा, तेज नारायण सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे. संचालन नितेश पाठक एवं आभार व्यक्त आयोजक त्रयंबक पांडेय गांधी एवं शहीद के पिता शोकहरण तिवारी ने किया.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/