प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालेंगे शशिकांत मिश्र -बैठक में हुआ निर्णय
संस्था पंजीयन के बाद डाकघर डाकबंगला में आयोजित हुई पहली बैठक
पत्रकार दिग्विजय सिंह को संगठन ने दिया पूर्वांचल की कमान
बांसडीह, बलिया. प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्था पंजीकरण के बाद पहली बैठक मंगलवार को डाकघर डाकबंगला में जिलाध्यक्ष वृजेंद्रनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत मिश्र को प्रदेश अध्यक्ष चुना.
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में संस्था के विस्तारीकरण पर चर्चा हुई.
बैठक में सर्वसम्मति से शशिकांत मिश्र को प्रदेश अध्यक्ष और दिग्विजय सिंह को पूर्वांचल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई. प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को शीघ्र ही प्रदेश के सभी जनपदों में स्थापित करने की रणनीति बनाई गई.
बैठक में केके पाठक, रविकांत उपाध्याय, रविशंकर पांंडेय, अजीत तिवारी, नागेंद्र तिवारी, नरेन्द्र मिश्र, विश्वंभर प्रसाद, नरेंद्र मिश्र, अभय प्रकाश द्विवेदी, अंजनी सिंह, शशिकांत ओझा, बृजेश सिंह, अरविंद पांंडेय आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वृजेंद्रनाथ सिंह और संचालन पुष्पेंद्र तिवारी सिन्धू ने किया.
-
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट