बांसडीह(बलिया)। सर्व शिक्षा अभियान अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र बांसडीह में ब्लाक स्तरीय रैली बृहस्पतिवार को जूहा स्कूल बांसडीह से प्रारम्भ हुई. नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि अरविन्द सिंह मन्टू एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचन्द चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
रैली नगर भ्रमण करते हुए बीआरसी बांसडीह पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. रैली में बच्चे तख्ती पर लिखे विभिन्न नारों:मम्मी पापा हमे पढ़ाये स्कूल में चलकर नाम लिखायें”, “हम सब ने ठाना है शिक्षित राष्ट्र बनाना है” आदि लगा रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचन्द चौरसिया ने कहा कि हम सब का दायित्व है कि बच्चों का दाखिला स्कूल में कराएं और अभिभावकों से संपर्क करे. गुणवत्ता युक्त शिक्षा दें, जिससे बच्चों का भविष्य सँवर सके. एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सके. इस मौके पर जितेंद्र सिंह, घनश्याम चौबे, सुनन्दा, केके सिंह, सुरेश वर्मा, जयप्रकाश, हबीबुर्रहमान, राजकुमार, एहसानुल हक, हरेराम सिंह, सन्तोष तिवारी, सत्यनारायण वर्मा, अरशद, अविनाश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.