नील गाय से टकराई स्कार्पियो, उड़े परखच्चे  

​दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के उदयपुरा ढाले पर शाम को बलिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार जा रही स्कार्पिओ के धके से सड़क पार कर रही नील गाय की मौत हो गयी.

बताया जाता है कि बलिया बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवरामपुर से लेकर जमुआ के बीच सन्नाटा रहने के कारण इसके बीच प्रायः नीलगायो का आतंक रहता है. इस बीच शनिवार को शाम बलिया जा रही स्कार्पिओ के सामने नीलगाय आ गयी. ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे नीलगाय की तुरंत मौत है गयी, और स्कार्पिओ के परखच्चे उड़ गए. संयोग था कि गाड़ी नही पलटी नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’