राजस्व और पुलिस की टीम मिलकर करें शिकायतों का त्वरित निस्तारण- डीएम

थाना समाधान दिवस पर शहर कोतवाली परिसर में डीएम ने सुनी समस्या

बलिया. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर शहर कोतवाली परिसर में जनता की समस्याओं को सुना. उन्होंने थाना प्रभारी को सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए समय अंतर्गत और गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

 

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मिलकर मिली शिकायतों के संबंध में मौका मुआयना करके दोनों पक्षों की बात सुनकर हर सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं. उन्होंने लेखपालों और हल्के के दरोगा-सिपाही को भी पूरी गंभीरता से इस दिशा में कार्यवाही करने का निर्देश दिया. चेतावनी भी दी कि अगर शिकायतों के निस्तारण में रुचि नहीं ली तो कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

 

 

जन सुनवाई करने के बाद उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण भी किया. सभी प्रकार के रजिस्टरों को चेक किया. कहा कि हमेशा अभिलेख अपडेट रहना चाहिए. इस दौरान एसडीएम जुनैद अहमद सहित थाना प्रभारी व लेखपाल मौजूद थे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE