रसड़ा में बाइक सवारों की शामत, वृद्ध पहुंचा जिला अस्पताल

रसड़ा (बलिया)|  कोतवाली क्षेत्र में तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां एक वृद्ध की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

नगर के आजाद चौराहा के गोलम्बर में तेज रफ़्तार बाइक सवार दो युवक जा भिड़े. इस हादसे में बाइक सवार नगर के मेरुराय के पूरा निवासी लखन गुप्ता (20 वर्ष) एवं गुदरी बाजार निवासी हिमांशु गुप्ता (17 वर्ष) घायल हो गए.

इसी क्रम में रेलवे स्टेशन के समीप दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए. नतीजतन मंदा निवासी गौतम (30 वर्ष) घायल हो गए. उधर, रसड़ा – नगरा मार्ग पर राघोपुर गांव के पास बाइक के धक्के से एक वृद्ध अठिलापुरा निवासी कन्हैया (60 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं बेल्थरारोड निवासी बाइक सवार उधम सिंह (19 वर्ष) भी घायल हो गया. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जिसमे वृद्ध कन्हैया की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’