सिकन्दरपुर (बलिया) । पूर्व मंत्री व सांसद स्वर्गीय जगन्नाथ चौधरी की 17 वीं पुण्यतिथि पर बस स्टेशन चौराहा पर आयोजित सर्वदलीय सभा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ मौजूद लोगों द्वारा उनके मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ. तत्पश्चात वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में चर्चा कर उन्हें विकास पुरुष व कर्मयोगी की संज्ञा दिया.
मुख्य अतिथि भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से होती है. अच्छा काम करने वाला व्यक्ति सदियों तक याद किया जाता है. कहा कि ईमानदारी के प्रतीक स्वर्गीय चौधरी राजनीति में रहते हुए एक संत के समान थे. वह जनता के असली सेवक व सादा जीवन उच्च विचार के प्रतिमूर्ति थे. उन्ही के प्रयास से जनपद मे अनेक परियोजनाएं संचालित हुईं. जिनका भरपूर लाभ यहां के लोगों को मिल रहा है. उनके आदर्शों को अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
पूर्व मंत्री राजधारी, पूर्व विधायक भगवान पाठक, अच्छेलाल यादव ने स्वर्गीय चौधरी को विकास पुरुष बतलाया. राज नारायण यादव, संजय यादव, उमेशचंद, मुन्ना चौहान, विनोद तिवारी, लक्ष्मण चौधरी, मुन्नीलाल यादव, जय प्रकाश चौधरी, इंदरजीत सिंह, रामवचन यादव, हरिशंकर सिंह आदि मौजूद थे. प्रारंभ में विजय शंकर राय ने स्वागत एवं अंत में पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी ने आभार जताया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं स्वर्गीय चौधरी के पुत्र दीनानाथ चौधरी ने एक दर्जन लोगों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया. अध्यक्षता मटूकदेव राय एवं संचालन रजनीश श्रीवास्तव ने किया.