Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
संतोष कुमार सिंह, रसड़ा,बलिया
रसड़ा,बलिया. रसड़ा रेलवे स्टेशन मास्टर ठगी के शिकार हो गए। टाटा स्काई के नाम पर उनके साथ ऑनलाइन ठगी की गई। अब उन्होंने साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया है.
संतोष कुमार महतो पुत्र लाल महतो निवासी मद्धेपुर जिला मधुबनी बिहार के रहने वाले है, जो रेलवे स्टेशन रसड़ा पर स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात है. करीब पांच-छह वर्षों से रसड़ा में ही सपरिवार रहते है.
शनिवार की सुबह संतोष कुमार महतो ने टाटा स्काई का रिचार्ज करने के लिए टाटा स्काई कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 18002086633 पर कॉल किया. कस्टमर केयर की तरफ से फोन कट गया. इसके बाद संतोष कुमार महतो के नम्बर पर दूसरे नंबर 07977676748 और 8167457854 से कॉल आया. फिर उसने रिचार्ज करने की टिप्स बताई और फिर व्हाट्सएप पर एक ऐप भेजा, जिससे कुल 78,178 रुपए उनके एसबीआई रसड़ा के खाते से ऑनलाइन ठगी कर लिया गया. पीड़ित ने तत्काल साइबर सेल में ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराया है.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.