पाकिस्तानी सैनिकों को नाको चने चबवाने वाले वीर की बेवा की हसरतें अधूरी रह गईं

वाराणसी। परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी का शुक्रवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. शुक्रवार को उन्होंने गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर स्थित आवास पर आखिरी सांस ली. उनके निधन की जानकारी होने के बाद शोक संवेदनाओं का क्रम शुरू हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

वर्ष 1965 की जंग में पाकिस्तान के पैटन टैंकों से लोहा लेने वाले अदम्य साहसी अब्दुल हमीद को मरणोपरांत परमवीर चक्र प्रदान किया गया था. उनकी पत्‍नी रसूलन बीबी परिवार के साथ गाजीपुर में ही रह रही थीं. गाजीपुर जिले में अब्‍दुल हमीद की स्‍मृतियों को सहेजने के लिए रसूलन बीबी के प्रयासों की लोग प्रशंसा करते हैं. वीर अब्‍दुल हमीद की ही प्रेरणा से आज पूर्वांचल में गाजीपुर जिले से बड़ी संख्या में युवा सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

रसूलन बीबी के निधन की खबर मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने कहा, ‘रसूलन बीबी का जीवन प्रेरणादायी है. देश की गंगा-जमुनी तहजीब को जीवित रखते हुए वीर अब्‍दुल हमीद की स्‍मृतियों को सहेजने में उनका विशेष योगदान है.’

हालांकि परम वीर चक्र विजेता की बेवा की कई साध अधूरी रह गयी. अरसे से उनकी मांग थी की स्थानीय रेलवे स्टेशन दुल्लहपुर का नाम बदलकर उनके शहीद पति के नाम से किया जाए. तथा एक ट्रेन भी वीर हमीद के नाम पर चलाई जाए. हमीद के पैतृक गांव धामूपुर में बच्चों को पढ़ने के लिए केंद्रीय विद्यालय स्थापित किया जाए. रसूलन बीबी की दिली ख्वाहिश थी कि उनके वीर पति के जीवन पर फिल्म बने और खुले मंच से फिल्म निर्देशकों ने ऐसा करने का वादा भी किया था. लेकिन अब तक इस तरह की कोई फिल्म नही बन पाई. वे कई बार रेल मंत्री सुरेश प्रभु से जाकर मिलीं भी थी. आश्वासन भी मिला था, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था और उनकी यह हसरत अधूरी रह गयी.

Rasoolan Bibi, wife of Param Vir Chakra awardee Abdul Hamid (who lost his life in 1965- Indo-Pak war), passed away in Gazipur, today. Company Quartermaster Havaldar Abdul Hamid was posthumously awarded the Param Vir Chakra, India’s highest military honour, for displaying exemplary courage during the 1965 Indo-Pak war. Family sources said 90-year-old Rasoolan Bibi had been unwell for some time. Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel and Chief Minister Yogi Adityanath expressed profound grief over the death of Rasoolan Bibi and extended their condolences to the bereaved family. “The governor has condoled the death,” a Raj Bhawan release issued here said.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’