21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस की तैयारियां जोरों पर

योग दिवस की तैयारी सम्बन्धी हुई बैठक, जिलाधिकारी ने योग स्थल का लिया जायजा
बलिया। आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस की तैयारियां जोरों पर है. बुधवार को जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने पुलिस लाइन में एक बैठक की. उसके बाद योगस्थल स्टेडियम का जायजा भी लिया.
बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी व पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. चूंकि तहसील व ब्लाक स्तर पर भी योग कराया जाएगा, लिहाजा तहसील की तैयारियों के लिए उपजिलाधिकारी को तथा ब्लॉक स्तर की तैयारियों के लिए खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया.
कहा कि सभी एडीओ पंचायत दो दिन के अंदर योग स्थल की समुचित साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें. बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, सिटी मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी एके श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश यादव, प्रभारी डीआइओएस अतुल तिवारी आदि उपस्थित रहे. बैठक के बाद वीर लोरिक स्टेडियम में जाकर वहां की तैयारियों का जिलाधिकारी ने जायजा लिया. क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह साथ रहे.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’