प्रधानी का चुनाव लड़ चुके अधेड़ का शव मिला

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव में रविवार की अल सुबह सड़क किनारे वृद्ध का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई. देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

मृतक की शिनाख्त पटना गांव निवासी लालजी यादव (55) के रूप में हुई. सूचना मिलने पर घरवाले रोते-बिलखते पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लालजी पूर्व में प्रधानी का चुनाव भी लड़ चुके थे. प्रतिदिन वह सुबह टहलने जाते थे. रविवार को भी सुबह वह घर से सुबह निकले. ग्रामीण हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे थे, लेकिन उनके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’