रसड़ा : कोतवाली पुलिस ने स्थानीय विकासखंड के आमघाट गांव के पूर्व प्रधान और रोजगार सेवक समेत 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इससे लोगों में हड़कंप मची हुई है.
गांव के सुरेश निषाद ने अदालत में 156/3 के तहत मामला दर्ज करा कर बताया था कि गांव के पूर्व प्रधान जयराम निषाद ने गलत तरीके से अपने पांच अन्य प्रस्तावों के साथ गांव के राजेश कुमार चौधरी का रोजगार सेवक के रूप में चयन किया था. शपथ पत्र में उसने बताया है कि राजेश कुमार चौधरी तथ्यों को छिपाकर गोपाल कुमार चौधरी बन गया.
मामले को गंभीरता से लेते हुए माननीय न्यायालय ने स्थानीय कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज कर विवेचना करने का आदेश जारी किया. इसके तहत कोतवाली पुलिस ने राजेश कुमार चौधरी, जयराम निषाद, शंभूनाथ निषाद, मुसाफिर निषाद, जगरनाथ निषाद, रमाशंकर निषाद के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471 मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.