रसड़ा (बलिया)। स्थानीय रेलवे स्टेशन से शनिवार की सुबह विगत दिनों उत्तर पट्टी से भगायी गयी युवती के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा. उत्तर पट्टी में कुछ दिन पूर्व मुहल्ले की युवती का बहला फुसला कर भगाने का आरोपी उत्तर पट्टी निवासी दीपक रावत था. पुलिस को दीपक रावत की तलाश थी. दीपक रावत रेलवे स्टेशन से कही जाने की फिराक में था कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दीपक को धर दबोचा.