बांसडीह में फ्लैग मार्च निकालकर की सौहार्द्र बनाये रखने की अपील

बांसडीह : अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बलिया में प्रशासन पूरी मुस्तैदी दिखा रहा है. बलिया पुलिस ने बांसडीह में फ्लैग मार्च निकालकर की लोगों से आपसी सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की.

राम मंदिर पर सबसे बड़ी अदालत के फैसले को लेकर बांसडीह के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.

बांसडीह पुलिस का फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होकर बड़ी बाजार, बहादुरगंज, इलाहाबाद बैंक से लेकर आम्बेडकर तिराहा होते हुए पूरे कस्बे से होकर गुजरा.

प्रभारी निरीक्षक ने सभी क्षेत्रवासियों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करने की अपील की. किसी भी स्थिति में सभी को आपसी सौहार्द को कायम रखने के लिए कहा.

फ्लैग मार्च में उपनिरीक्षक अजय यादव, श्रवन कुमार, जयराम वर्मा, संजय यादव, संदीप आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’