गोपालपुर में स्वतंत्रता सेनानी केदार सिंह की 90 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी ने किया झंडारोहण

बलिया। रसड़ा क्षेत्र के गोपालपुर स्थित मां चंडी कान्वेंट पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय केदार सिंह की पत्नी पार्वती देवी (90) ने झंडा रोहण कर देश भक्ति का जज्बा पेश किया. वही चर्चा का विषय भी बनी. उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिया नगर इकाई के कायकर्ताओ द्वारा आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यसिमिति सदस्य डॉ. धर्मेन्द्र सिंह और  नगर उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह के द्वारा झण्डा दिखाकर रवाना किया गया.

रसड़ा  प्रतिनिधि के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी गैर सरकारी एवम विद्यालयो में  रिमझिम बरसात के बीच झंडारोहण कर विभिन्न प्रकार का सांस्कृतिक प्रस्तुति कर छात्रों ने देशभक्ति का जज्बा पेश  किया. तहसील प्रांगण में उप जिलाधिकारी बाबूराम, खंड विकास कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख देवकी सिंह, आदर्श नगर पालिका परिषद में अधिशासी अभियंता  केके सोनकर,  कोतवाली में क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार अग्रहरि, कोतवाल जगदीश चन्द यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पर अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने झंडारोहण किया.

वहीं फुलेरा महिला स्मारक महाविद्यालय के विभिन्न संस्थानों पर  संस्थापक ब्रह्मा शंकर सिंह, सहदेव  पौधरिया महाविद्यालय पर प्रबंधक संतोष कुमार, बिरजा  सिंह औद्योगिक मेमोरियल एवं सीबीएस  गैस एजेंसी पर प्रबंधक संजीव कुमार सिंह सबलू, इमामिया इण्टर कालेज में मु. सैयद मुजतबा हुसैन,  सेंट जेवियर्स स्कूल प्रबंधक मन्ना सिंह, सिद्दिकिया इण्टर कॉलेज कोटवारी में प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, यशोदा कुंवर विद्यापीठ पर प्रबंधक अर्जुन जी गुप्ता, कोचिंग सेंटर पर संस्थापक जवाहर प्रसाद, नेशनल कोचिंग सेंटर पर प्रबंधक डीके सिंह, कोटवारी प्राथमिक विद्यालय पर एनपीआरसी  राजेश सिंह, शिव प्रसाद गुप्त इंटर कॉलेज टीका देवरी प्रबंधक राकेश सिंह पिंटू,  दिल्ली पब्लिक स्कूल पर  प्रबंधक प्रदुमन्न शर्मा ने झंडारोहण किया.

रसड़ा क्षेत्र के विभिन्न मदरसों और मस्जिदों में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. झंडारोहण कर मिष्ठान वितरित किया गया. नगर के मदरसा आलिया अरबिया रहमानिया में प्रवन्धक उसैद अख्तर उर्फ़ पिंटू अंसारी मदरसा  इकरा इस्लामिया पब्लिक स्कूल उत्तर पट्टी में समाजसेवी अवसर चांद भाई, मदरसा फैजान में प्रबंधक इसरार उल हक, मदरसा फैजुल उलूम राजाकिया में  सदर नुरुल हसन अंसारी, मदरसा अजीजिया पहले सुन्नत में सदर अकबर अली ने किया. नगर सहित ग्रामीण अंचलों के मस्जिदों में स्वत्रंता दिवस की धूम रही.

बांसडीह प्रतिनिधि के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बांसडीह व आस पास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. बांसडीह तहसील पर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी, कोतवाली में पुलिस क्षेत्रधिकारी अशोक कुमार सिंह, द्वारिका प्रसाद सिन्हा, महिला महाविद्यालय पर प्रबंधक अभिषेक आनन्द सिन्हा, जीनियस एकेडमी पर गोरख नाथ पाण्डेय, स्टैंडर्ड पीटल्स कान्वेंट परवेज अख्तर, बेरुआरबारी ब्लॉक पर प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, यूनिक मान्टेसरी स्कूल पर प्रधानाचार्य पवन तिवारी, बांसडीह इण्टर कॉलेज पर प्रबंधक संजय कुमार सिंह, क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी शोभनाथ मोर्या, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बांसडीह पर डॉ. एसके तिवारी ने झंडा फहराया. बीएन इण्टर नेशनल स्कूल पर नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष स्वर्ण प्रभा सिंह,एस एम पब्लिक स्कूल पकहा पर नीरज सिंह गुड़ु ने झंडा फहराया.

बिल्थरारोड प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को बड़े ही धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, बैंकों व विद्यालयों पर झंडारोहण किया गया तथा विद्यालयो पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

गंगोत्री देवी इण्टर कॉलेज, सिकन्दरपुर और देवराज इण्टर कॉलेज, पशुहारी (बिल्थरारोड) में मना स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह में आयी बारिश के बावजूद विद्यालयो में बच्चों ने अपने कला का मंचन कर लोगों का भाव विभोर कर दिया. एमएमडी पब्लिक स्कूल ससना बहादुरपुर में विद्यालय के चेयरमैन प्रतिकराज सिंह, सेन्ट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ागाँव में प्रिंसिपल जेआर मिश्रा, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल बिल्थरारोड में प्रबन्धक सतीस दुबे, देवराज इण्टर कालेज पशुहारी में पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल  ने झण्डारोहण किया. मदरसा सहरुल ओलूम बिल्थरारोड में प्रिंसिपल सकीला मैडम ने झंडारोहण किया तथा बच्चों ने राष्ट्रगान गाया. तहसील में एसडीएम सुशील कुमार श्रीवास्तव, सीयर ब्लाक में ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल व डफलपुरा बालिका विद्यालय पर विधायक धनन्जय कन्नौजिया ने झंडारोहण किया. वही निवर्तमान चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने नगर पंचायत कार्यालय पर झंडारोहण किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’