दुबहर : परिवहन विभाग की ओर से 28 नवंबर को सड़क सुरक्षा के विषय पर आयोजित जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता में शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला कॉलेज, नगवा में बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा पल्लवी पाठक ने पहला स्थान प्राप्त किया.
वही दूसरे स्थान पर इसी कॉलेज की छात्रा अदिति दुबे रही. बजरंग पीजी कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष के छात्र विशाल भारती ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया.
गौरतलब है कि प्रथम पुरस्कार पाने वाली पल्लवी नगवा निवासी संजीव पाठक की पुत्री है. उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
कॉलेज के प्राचार्य ए रहमान, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिवेंद्र नाथ दुबे, मोहम्मद इसरार खान, डॉ. राजेश्वर, अमित सिंह, भोला पाठक आदि ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.