कोटे की दुकान को लेकर भिड़ गए दो पक्ष, जमकर मारपीट

कुंभीया गांव में बुधवार को कोटे की दुकान को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई.

आग ने ली युवक की जान, किशोर समेत दो झुलसे

रविवार को आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि उबलते तेल में गिरने दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया. उधर, कुण्डैल निवासी किशोर हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया. दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

आदमपुर में ट्रक ने महिला को रौंदा, क्रुद्ध भीड़ सड़क पर

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में सिकंदरपुर-मनियर मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक अधेड़ महिला को कुचल दिया.

निर्दोष व्यापारियों को मुकदमे में फंसाने का आरोप

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शाखा सुखपुरा के अध्यक्ष चुना गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि सुखपुरा चौराहे पर एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने डेढ़ सौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. इसमें व्यापारियों का नाम भी शामिल है, जो पूरी तरह से निराधार है.

पखवाड़े भर में सात मौतः तत्काल गोलंबर बनाने का आदेश

सुखपुरा चौराहे पर बार-बार हो रहे हादसे के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार तथा एसपी मनोज कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. अधिकारीगण पीडब्ल्यूडी के आधिशासी अभियंता तथा बिजली विभाग के जेई को भी साथ ले पहुंचे थे.

महाश्वेता- जनांदोलन की मां, हजार चौरासी की मां

भारत की सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका महाश्वेता देवी के निधन से जिले के साहित्यकार और रंगकर्मी मर्माहत हैं. अपनी लेखनी से आदिवासियों, दलितों और महिलाओं के दुख दर्द और उनके संघर्षों को आवाज देने वाली महान लेखिका का निधन 91 वर्ष की अवस्था में कोलकाता में हो गया.

मिशन 2017 के लिए बसपाइयों ने कसी कमर

बसपा विधान सभा क्षेत्र सिकंदरपुर के करमौता गांव में आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण में जहां पार्टी की नीतियों के व्यापक प्रचार पर बल दिया गया, वहीं सेक्टर व बूथ कमेटियों को मजबूत व विधानसभा चुनाव की तैयारियों में समर्पण भाव से लग जाने की कार्यकर्ताओं को सलाह दी गई.

भाजपा नेता कमालुद्दीन ने की आत्मदाह की कोशिश

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता कमालुद्दीन शेश ने बृहस्पतिवार को जिला अधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयास से बड़ी दुर्घटना टल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

ट्रक ने रौंदा साइकिल सवार को, आक्रोशित भीड़ पर लाठी चार्ज

सुखपुरा चौराहे पर बुधवार को दरे रात एक ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक समेत भाग निकला. इस हादसे में साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. हालांकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है. घटना के बाद जब आम लोग चौराहे पर जुटे तो पुलिस प्रशासन ने आनन फानन में लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि पुलिस घरों में घुस कर लोगों के साथ मार पीट कर रही है.

टेपों बाइक की टक्कर में युवक घायल

सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर मोड़ पर सोमवार की देर शाम बाइक एवं टेंपो की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार भीम राजभर (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया

बांसडीह में बैंककर्मी का घर खंगाल ले गए चोर

स्टेट बैंक के रिटायर अधिकारी सुरेश पांडेय के मकान का जंगला काटकर सोमवार की रात चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला. बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने कमरों में सोए लोगों को अंदर ही बंद कर दिया था.

बारिश में बलिया शहर की सड़कें

बलिया शहर में कुंवर सिंह चौराहा से एनसीसी चौराह तक सड़क बरसात के दौरान अपनी दुर्दशा खुद ही बयान कर रही है. शनिवार को इस सड़क पर से गुजरना कितना दुश्वारी भरा होगा, तसवीरें देख कर इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.

असेगा में टेंपो ने ली राहगीर की जान

सुखपुरा थाना क्षेत्र के असेगा पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात टेंपो ने एक राहगीर को टक्कर मार दिया. गंभीर रूप से घायल उक्त राहगीर की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शुभनारायण रविवार की रात बेरूवारबारी से अपने गांव असेगा लौट रहे थे. इसी दौरान कोई टेंपोवाला पेट्रोल पम्प के पास उन्हें धक्के मार कर भाग गया. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने इस हादसे के विरोध में चक्का जाम कर दिया. हालांकि थानाध्यक्ष के आश्वासन पर फिलहाल जाम हटा लिया गया है.

बलिया शहर में विद्युत आपूर्ति बमुश्किल 10 से 12 घंटे

गुरुवार को कैबिनेट मंत्री नारद राय ने एनसीसी चौराहे पर एक विद्युत सब स्टेशन बनाने की घोषणा कर शहरियों को कुछ क्षण के लिए राहत जरूर दी. मगर जब तक वह व्यवस्था कारगर नहीं होती तब तक क्या लोग बलिया शहर में यूं ही घुट-घुट कर जिएंगे. मालूम हो कि शहर में 20 घंटे और ग्रामीण इलाकों कम से कम 16 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है. सच्चाई यह है कि बलिया शहर में बमुश्किल 10 से 12 घंटे की आपूर्ति हो रही है. गांवों का तो भगवान ही मालिक है.

रविंद्र कुशवाहा ने बच्चों को दी दस हजार रुपये की मदद

सुखपुरा कस्बा स्थित सुखपुरा चौराहे पर हाल ही में एक ही परिवार के चार लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया था. परिवार में चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. इन बच्चों से मिलने के लिए सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा गुरुवार को पहुंचे. उन्होंने मृतक के बच्चे को 10000 रुपये की आर्थिक सहायता दी.

मजिस्ट्रेटी जांच

बन्दी अमरदेव सिंह (80) पुत्र रामसूरत निवासी धर्मपुरा थाना हल्दी की 07 जनवरी 2016 को कारागार में हुई मौत की मजिस्ट्रीयल/न्यायिक जांच उप जिला मजिस्ट्रेट रामानुज सिंह कर रहे हैं. इस संदर्भ में कोई भी व्यक्ति कोई जानकारी या बयान देना चाहता है तो मॉडल तहसील स्थित उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में 23 जुलाई 2016 को पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित होकर दे सकता है.

असेगा में पेट्रोल पम्प पर फायरिंग

BREAKING NEWS : सुखपुरा थाना क्षेत्र में असेगा स्थित एक पेट्रोल पम्प पर फायरिंग. बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद कर्मचारी अरविंद यादव ने पैसा मांगा तो हमलावर ने फायरिंग कर दी. गोली अरविंद के हाथ में लगी. हमलावर की बाइक पर उसके दो साथी और थे. पेट्रोल पम्प कर्मचारी गुड्डू यादव की तहरीर पर तीन अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला की रिपोर्ट दर्ज.

गंगा तट पर हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक, मौत

मुण्डन संस्कार में शामिल होने आया एक युवक हाईटेंशन तार की जद में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. इसके चलते पलक झपकते ही खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया. युवक की मां का रोते रोते बुरा हाल है.

प्रेमी के न आने पर आत्महत्या के लिए पुल पर पहुंची युवती

गड़वार मार्ग के मोड़ पर ट्रक व बोलेरो की जबर्दस्त टक्कर. सिकंदरपुर बलिया मार्ग पर सुखपुरा चौराहे के पास शुक्रवार की रात तकरीबन साढ़े दस बजे हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद बोलेरो बगल के घर में जा घुसी. इस हादसे में उमा राजभर, विद्यावती, विशाल, बबीता और मुन्नी की मौत हो गई. सभी मृतक सुखपुरा निवासी बताए जाते हैं. घटना से आक्रोशित जनता ने शवों को पुलिस द्वारा उठाने से रोक दिया.

जीराबस्ती की महिलाओं ने हाथों झाड़ू लेकर किया प्रदर्शन

BREAKING NEWS : बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती में तालाब की सफाई के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन. हाथों में झाड़ू लेकर महिलाएं हाई-वे पर दिखाई ताकत.

अब तिवारी गांव में महिलाओं ने शराब के खिलाफ हल्ला बोला

पिछले एक महीने में बांसडीह रोड थाना क्षेत्र का तिवारी गांव जिले में चौथा ऐसा गांव है जहां की महिलाओं ने पूरे लाव लश्कर के साथ शराब के खिलाफ टूट पड़ी हैं. बीते 14 जून को फरसाटार गांव, 11 जून को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लिलकर गांव, 6 जून को सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में महिलाओं ने बवाल काटा था. सोमवार को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के तिवारी गांव में प्रधान चम्पा देवी की अगुवाई में महिलाओं ने शराब के अड्डे पर पहुंच कर जमकर बवाल काटा. इस दौरान भारी तादाद में उमड़ी महिलाओं ने न सिर्फ शराब के अड्डे को आग के हवाले कर दिया, बल्कि एक पलानी को भी आग लगा दी. लाठी डंडे के बल पर चारदीवारी को धराशायी कर दिया. इसके बाद भी गुब्बार ठंडा नहीं हुआ तो पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

टेम्पो के धक्के से बाइकसवार दो युवक घायल

सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के समीप गुरुवार की दोपहर टेम्पो के धक्के से बाइकसवार सोनू (20) एवं सरवन (35) निवासी करम्मर थाना खेजुरी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चालक टेम्पो लेकर भाग निकला. दोनों युवक बाइक से मुख्यालय जा रहे थे. इसी बीच करनई के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टेम्पो ने उन्हे जोरदार धक्का मार दिया.

बेकाबू डीसीएम ने ली दो की जान

बृहस्पतिवार की दोपहर फेफना थाना क्षेत्र में तीखा गांव स्थित राजू ढाबा के समीप बक्सर से बलिया की तरफ आ रही जीप डीसीएम से टकरा गई. इस हादसे में जीप चालक की तो ठौर मौत हो गई. इस जीप में लगभग दस लोग सवार थे. इनमें से एक युवती समेत कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोग घायलों को लेकर जिला अस्पताल रवाना हुए, लेकिन युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बलिया में ट्रक और जीप की टक्कर में दो की मौत

पटेहरवा के फाजिलनगर में कपड़े की दो दुकानों में लगी आग. लाखों का सामान जल कर राख, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू.

छत से गिर कर मजदूर की मौत, झुलसी किशोरी ने दम तोड़ा

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव में छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. सुखपुरा थाना क्षेत्र के तपनी में झुलसी किशोरी ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उधर उभावं थाना क्षेत्र सुरजीपुर में एक युवक करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया, हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर.