रसड़ा में एलआईसी एजेंटों का सांगठनिक मजबूती पर जोर

भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यकर्ताओ की मासिक बैठक कार्यकर्ता कक्ष में मंगलवार को सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही अभिकर्ताओं के विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक के बाद अभिकर्ताओं ने पांच सूत्री मांग पत्र शाखा प्रबंधक को सौपा. मांग किया कि समस्याओं का निस्तारण हफ्ते भर में ही कर दिया जाए. इस मौके पर सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अख्तर अहमद अंसारी, बब्बन प्रसाद शर्मा, लाल बहादुर, विरेन्द्र राम, रामकेवल, दयाशंकर वर्मा, सरफराज अंसारी, राधेश्याम सिंह, मन्नू राम गुप्ता, मेहिलाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता अध्यक्ष बालेश्वर नाथ पाण्डेय तथा संचालन महामंत्री रमेश गिरि ने किया.

निम्न वर्गीय कर्मचारियों को थमाया झुनझुना – अजय कुमार

उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों का जत्था मंगलवार को सिंचाई विभाग से केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली का पुतला लेकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचा. सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों से नाराज कर्मचारियों ने वित्तमंत्री के खिलाफ न सिर्फ नारेबाजी किया, बल्कि पुतला फूंककर विरोध-प्रदर्शन भी किया. इस दौरान पुलिस से हल्की नोंकझोंक भी हुई. महासंघ के जिलाध्याक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि वित्तमंत्री अरूण जेटली ने सातवें वेतन आयोग को हूबहू लागू करते हुए कर्मचारियों का शोषण करने के लिए रिपोर्ट जारी कर दिया है. इसीका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं.

विदेश राज्यमंत्री ने चीन को दिया क्लीन चिट

एनएसजी का सदस्य भारत के न बनने के पीछे चीन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि एनएसजी की बैठक बंद कमरे में होती है. इस दिशा में जो जानकारी आम आदमी के पास है, वह सही नहीं हो सकती. ऐसा मानना है विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह का. शुक्रवार को वे बलिया शहर स्थित डाक बंगले में मीडिया से मुखातिब थे. उन्होंने स्पष्ट किया की एनएसजी की बैठक में भारत के पक्ष विपक्ष में किसने क्या कहा, यह हमें भी जानकारी नहीं है. उन्होंने कई सवालों के जवाब में मोदी सरकार की विदेश नीति की खुलकर सराहना की.

नीरज शेखर ने किया छात्र संघ का उद्घाटन

सतीश चंद्र कॉलेज के छात्रसंघ का उद्घाटन बृहस्पतिवार को राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया. मालूम हो कि इसी सत्र के छात्र संघ का उद्घाटन शुक्रवार को विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी करेंगे .उल्लेखनीय है कि छात्रसंघ दो भागों में बटा हुआ है. छात्र संघ के महामंत्री सियाराम यादव ने आज नीरज शेखर के हाथों छात्रसंघ का उद्घाटन करवाया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, उपाध्याय सपा नेता बबलू तिवारी, सभा के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जिला अस्पताल में दिया इलाज का भरोसा

श्री नाथ बाबा पवित्र भूमि के सदस्य गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में अधीक्षक से मिलने पहुंचे थे. असल में वे विद्याशंकर जी के अंगुली के ऑपरेशन की शिकायत लेकर पहुंचे थे. मगर अधीक्षक नहीं मिले. इस बात से वे आक्रोशित हो गए और सीएचसी परिसर में ही दिन में 11 बजे धरने पर बैठ गए. वे नारेबाजी करते हुए सरकारी तन्त्र को जमकर कोसे. आनन फानन में अधीक्षक एक बजे के करीब पहुंचे. प्रदर्शनकारियों की बातों को उन्होंने सुना तथा उच्चाधिकारिओ को इससे अवगत कराया. पीड़ित को तत्काल जिला अस्पताल से इलाज का भरोसा दिया गया. सम्बंधितों के खिलाफ कार्रवाई का भी भरोसा दिया गया.

जरूरत है टीडी कॉलेज को नया कलेवर देने की – कृषि मंत्री

मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज कई मायने में ऐतिहासिक रहा है. आज भी यहां आसपास के कई जिलों के छात्र पढ़ने-लिखने आते हैं. हालांकि यह कालेज अब बुढ़ा गया है. अब जरूरत है इसे नया कलेवर देने की. यह बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने मंगलवार टीडी कालेज के छात्र संघ का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही. श्री सिंह कालेज ने सुंदरीकरण के लिए न सिर्फ अपनी तरफ 25 लाख रुपये देने की घोषणा की अपितु सांसद भरत सिंह से भी 25 लाख रुपये के योगदान दिलवाया.

विदेश राज्यमंत्री आज बलिया में

सतीश चंद्र कॉलेज के छात्र संघ का उद्घाटन पहली जुलाई को अपरान्ह एक बजे विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह करेंगे. बलिया के सांसद भरत सिंह एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि इस समारोह में शिरकत करेंगे. यह जानकारी सतीश चंद्र कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार पाठक एवं महामंत्री सियाराम यादव ने दी.

नव्या, शिवेश, सम्यक, शुभांगी, अनन्या ने किया सिस्टम पर चोट

साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘अपरिमिता’ द्वारा आयोजित समर कैम्प का समापन शुक्रवार को बाल उत्सव के रूप में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. जनार्दन राय, दुलेश्वरी राय व उमा सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कहा कि बच्चों में अपार प्रतिभागत संभावनाएं होती हैं, आवश्यक्ता इस बात की है कि उन्हें निखारा कैसे जाए. गीत, वाद्य और नृत्य के संयोजन से संगीत का निर्माण हुआ.

About Us

ये साइट बलिया समेत पूरे उत्तर प्रदेश के गली मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया तक – हर जगह के न्यूज, व्यूज और ओपिनियन के आदान प्रदान और बहस करने का ऑनलाइन फोरम है. ballialive.in बोले …