बसारिखपुर चट्टी में टेंपो टक्कर में एक की मौत में, दूसरा गंभीर

breaking news road accident
  • तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे सिकंदरपुर थाने का जमालपुर गांव

सिकंदरपुर : थाना क्षेत्र के बसारीखपुर चट्टी के समीप शनिवार की देर शाम दो टेंपो की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

बताया जाता है कि मधुबन थाना क्षेत्र के रामपुर बेलौली से चंद्रिका प्रजापति की लड़की की शादी सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में तय है. उनके तिलक में शामिल होने लोग टेंपो से जा रहे थे. बसारीखपुर चट्टी के पास सामने से आ रही टेंपो से उनकी टेंपो टकरा गई.

हादसे में अमित प्रजापति (35) पुत्र रामबड़ाई निवासी सोनाडीह थाना उभांव, अजीत कुमार (34) पुत्र शशिभूषण निवासी सोनाडीह अलौली थाना मधुबन गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तत्काल सिकंदरपुर सीएचसी पहुंचाया.

डाक्टर ने जांच के बाद अमित को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अजीत को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’