गंगा यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया अधिकारियों ने

  • जयप्रकाश नगर के भवन टोला घाट से गंगा यात्रा प्रारम्भ होगी जनवरी में

बैरिया: लोकनायक की धरती जयप्रकाश नगर के भवन टोला गंगा घाट से जनवरी में गंगा यात्रा प्रारम्भ होगी. इस संबंध में स्थलीय निरीक्षण करने रविवार को सीडीओ बद्रीनाथ सिंह जिले के आला अधिकारियों के साथ जयप्रकाश नगर पहुंचे. वहां सभा स्थल, हेलीपैड, आवागमन मार्ग, आदि का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान, सचिव और खण्ड विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए.

 

 

विदित है कि जनवरी माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गंगा यात्रा बलिया के जयप्रकाश नगर के भवन टोला गंगा घाट से प्रारम्भ होगी. यह यात्रा गंगा किनारे स्थित गांवों के लोगों को गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिये जागरूक करेगी.

 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बलिया जनपद के पांच ब्लाकों के 41 गांवों से होकर यह गंगा यात्रा कानपुर तक जायेगी. दूसरे छोर से बिजनौर से प्रारम्भ होकर कानपुर पहुंचेगी.

 

 

गंगा यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने वाली टीम में डीडीओ शशिमौली मिश्रा, डीपीआरओ शशिकांत पाण्डेय, बीडीओ दिनेश सिंह, एडीओ पंचायत अरविन्द मौर्या, एपीओ अजय सिंह, जेई अश्वनी सिंह, सूर्य नरायन वर्मा, कृषि अधिकारी, समाज कल्याण, पशुपालन विभाग शामिल थे.

 

इसके अलावा पंचायत सचिव रजनीश सिंह, सुनील श्रीवास्तव, अवधेश पाण्डेय , राज कुमार प्रसाद, अजीत कुमार, अशोक मौर्या, प्रधान प्रतिनिधि कोड़हरा नौबरार (जयप्रकाश नगर ) सूर्यभान सिंह, ग्राम प्रधान रूबी सिंह ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव आदि भी उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’