बच्चों के साथ मिलकर अधिकारी ने पढ़ीं कविता

  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

बलिया : जूनियर हाई स्कूल बांसडीह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता और बाल दिवस आयोजित किये गये. इस दौरान बच्चों ने मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

 

 

प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने विद्यालय के बच्चों को हाथी और महावत की कहानी सुना कर प्रेरित किया. इस दौरान वह शिक्षक की भूमिका में नजर आयी. ‘असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो’ पोयम बच्चों के साथ पढ़ा. असफलता मिलने पर भी प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य आप बच्चों में है. आप में से ही कोई डॉक्टर, इंजीनियर, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनेगा. उस समय देश को हम आपकी नजर से देखेंगे. शिक्षा के अधिकार के तहत शिक्षा आपका अधिकार है. शिक्षक से अच्छे से पढ़ने और माता पिता की बातों को मानने के लिए कहा. इस अवसर पर तहसीलदार गुलाब चन्द और विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’