बलिया. मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सोमवार को कलेक्टेट सभागार में कोविड-19, वरासत अभियान व धान खरीद की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी अदिति सिंह, सीडीओ डॉ विपिन जैन, एडीएम रामआसरे, सीआरओ विवेक श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद व सभी एसडीएम थे।
कमिश्नर ने इस बैठक में कहा कि अगर अभी भी अविवादित वरासत का मामला लम्बित है तो दिक्कतों को दूर करते हुए उसका समाधान करा लिया जाए। सभी एसडीएम प्रमाण पत्र देने से पहले इसे भली-भांति देख लें। वरासत अभियान की समीक्षा के दौरान लेखपाल—कानूनगो स्तर पर कुछ मामले अभी भी लम्बित होने पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सवाल किया। उन्होंने कहा, दिसम्बर से यह अभियान चल रहा है। लेकिन अभी भी लम्बित होने से यह स्पष्ट है कि एसडीएम स्तर से मॉनिटरिंग नहीं हुई। सख्त लहजे में कहा कि प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग करें और शत प्रतिशत मामले निस्तारित कराएं।
कमिश्नर ने जिले में कोविड-19 की ताजा स्थिति की जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि फिलहाल दो एक्टिव केस हैं। इस पर उन्होंने कहा कि जो भी केस मिले उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग पूरी जिम्मेदारी से कर ली जाए। वैक्सिनेशन का प्रतिशत भी बढ़ाया जाए। कमिश्नर ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना से सम्बन्धित टेंडर कर लिया जाए। यह ध्यान रहे कि गाड़ियां हर जगह उपलब्ध हो जांए। एएनएम को जरूरी दवाएं, मशीनें दे दी जांए ताकि चेकअप आदि सुचारू ढंग से कर सकें। जिला महिला चिकित्सालय में सीजर की संख्या कम होने पर उन्होंने निर्देश दिए कि इसे बढ़ाया जाए। इससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी राहत मिलेगी।
मंडलायुक्त ने धान खरीद की स्थिति और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की भी समीक्षा की। विपणन अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा, यह सुनिश्चित कराया जाए कि महीने की 20 तारीख तक एफसीआई से खाद्यान्न गोदाम में आ जाए। सम्बन्धित ठेकेदार को इसके लिए सख्त निर्देश जारी कर दें। साथ ही समय-सीमा की अंतिम तिथि तक उचित दर दुकानदारों के यहां राशन पहुंच जाए।