बलिया. बेसिक शिक्षा विभाग में 69,000 शिक्षक भर्ती के तहत दूसरे चरण में नियुक्त पाए सहायक अध्यापकों को शुक्रवार को भी ऑनलाइन स्कूल आवंटन किया गया. जिलाधिकारी द्वारा नामित डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय और बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने स्वयं प्रक्रिया पूरी करवाई. इससे पहले 25 जनवरी को 16 दिव्यांग और 27 जनवरी को 333 महिला अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया था.
विद्यालय आवंटित करने के दौरान अभ्यर्थियों को ब्लॉकवार सभी सीटों की संख्या ऑनलाइन दिखाई गई. जहां जगह खाली थी, वहां नवनियुक्त शिक्षकों ने अपनी मर्जी से स्कूल चुना. बीएसए के सामने पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई.
ऑनलाइन प्रक्रिया होने की वजह से कहीं भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका नहीं रही. पारदर्शी तरीके से विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया संपन्न हो गई.