बलिया: हाथी नाला में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके गोताखोरों ने डूबे युवक को बाहर निकाला.
युवक का शव निकालकर प्रशासन को सौंप दिया गया. युवक की पहचान अरुण कुमार(32) पुत्र मदन कुमार के रूप में हुई है.
घटना रात 8:30 बजे की है . टीम का संचालन निरीक्षक गोपी गुप्ता ने किया. टीम मैं गोताखोर राम जनक चौरसिया, बृजेश कुमार, सत्यजीत, राहुल रंजन आदि भी शामिल थे.