नरहीं, बलिया. भरौली गोलम्बर रामगढ़ मार्ग पर सरकारी शराब दुकान के पास भरौली गांव निवासी एक युवक के शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके पूर्व भी यहां कई घटनाएं हो चुकी है. भरौली ग्राम निवासी गुड्डु यादव 22 वर्ष पुत्र चन्द्र देव यादव शुक्रवार की रात में करीब 11 बजे भरौली स्थित देसी शराब की दुकान से 50 मीटर दूर मृत अवस्था में मिला. देशी शराब के सेल्स मैन खाना खाने के बाद टहलने निकले थे तभी उनकी नजर उस पर पड़ी. दुकानदारों ने उसके घरवालों को सूचना दी. घरवालों ने पहुंच कर शव को घर लाया.
शनिवार की सुबह नरहीं पुलिस ने उसके घर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत होने के वजह के कारणों का पता चलेगा.
(नरहीं से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)