ग्रामीणों ने बैठक कर ऊर्जा मंत्री को मांग पत्र सौंपने की रणनीति तैयार की
लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं क्षेत्र के दर्जनों गांव
दुबहड़(बलिया)। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर बढ़ रहे लोड के कारण क्षेत्र में हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रह रही है. इसके निदान के लिए क्षेत्र के लोगों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह के नेतृत्व में शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवां में गुरुवार के दिन एक बैठक आयोजित की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवां में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण शासन द्वारा कराया जाय, तो लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सकती है. आबादी जो बिजली की समस्या से निरंतर कई वर्षों से जूझ रही है, उसे मुक्ति मिल सके.
ग्रामीणों ने इसके लिए जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से मिल कर उन्हें मांग पत्र सौंपने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक में मुख्य रुप से सहरसपाली, उदयपुरा, बन्धुचक, नगवां, अखार, जनाड़ी, घोड़हरा, ब्यासी के दर्जनों लोग उपस्थित थे. अध्यक्षता अरुण सिंह तथा संचालन नितेश पाठक ने किया.