दुबहड़(बलिया)। शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली की कर्मठ प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रतिमा उपाध्याय को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दुबहड़ शिक्षा क्षेत्र के शिक्षक संघ के महामंत्री समरजीत बहादुर सिंह ने उनके विद्यालय पर दर्जनों शिक्षकों के साथ पहुंचकर किया. उन्हें स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम तथा बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान राष्ट्र का सम्मान करने के बराबर है.
उसमें भी जो महिला अपने दायित्व से एक सीढ़ी आगे बढ़ कर समाज की सेवा कर रही हो , उनकी प्रशंसा शब्दों में नहीं की जा सकती. उन्होंने प्रतिमा उपाध्याय को जिला स्तरीय कमेटी पीएलसी में चयनित होने पर बधाई भी दी.
इस मौके पर विजय सिंह डॉ अब्दुल अव्वल सुशील जी चौबे महेश सिंह पंकज सिंह नीतू अमृता आराधना आदि लोग उपस्थित थे.