- सतर्कता जागरुकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता का आयोजन
बलिया : मां सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया के सहयोग से जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, बलिया द्वारा सतर्कता जागरुकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज और श्री मुरली मनोहर टाउन कालेज में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, विभागाध्यक्ष, पशुपालन विभाग, टीडी कालेज, बलिया और अखिलेश कुमार झा (डी.डी.एम. नाबार्ड, बलिया) ने दीप प्रज्जवलित किया.
डीडीएम नाबार्ड द्वारा स्कूल और कालेज के 350 बच्चों, शिक्षकों, स्कूल के प्रधानाचार्य प्रफुल्ल श्रीवास्तव, कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप श्रीवास्तव, कालेज के शिक्षक और अतिथियो को ‘ईमानदारी-एक जीवन शैली’ की शपथ दिलाई गई. मुख्य वक्ता डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, विभागाध्यक्ष, पशुपालन विभाग टीडी कालेज ने अपने विचार रखे.
इस दौरान बच्चों के बीच ‘ईमानदारी-एक जीवन शैली’ विषय पर कार्टून, पोस्टर और स्लोगन राइटिंग, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्टून, पोस्टर व स्लोगन राइटिंग तथा क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियो को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये गये. शिक्षको को भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान वित्तीय समावेशन, स्वच्छ भारत मिशन और जल संरक्षण के प्रति सभी उपस्थित प्रतिभागियो को जागरूक किया गया.