बलिया. वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष कुमार सिन्हा बलिया जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल से मिलकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्रक सौंपा.
पत्रक में बलिया जनपद के सूखाग्रस्त एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां की समस्याओं के समाधान हेतु मांग की गई है. इसमें कहा गया है कि बलिया जनपद की भौगोलिक स्थिति ऐसी है की तीन तरफ से नदियों से घिरा हुआ है. नदियों के बाढ़ को रोकने वाले बंधे इतने पुराने और जर्जर हो चुके हैं कि इस जनपद के लोग प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका को झेलने को मजबूर हैं. ऐसे में मैं सरकार से उम्मीद के साथ साथ यह मांग भी करता हूं कि बाढ़ एवं सूखा से प्रभावित किसानों के निजी पंपों का बिजली बिल माफ किया जाए. सरकारी वसूली बंद की जाए.
किसान बीमा योजना का लाभ तत्काल किसानों को दिया जाए. साथ ही अन्य जो भी सुविधाएं सरकार से किसान को मिलनी चाहिए वह तत्काल उपलब्ध कराई जाए.
उक्त पत्र प्रेस को जारी करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी”ने कहा कि समाजवादी पार्टी बलिया जनपद के किसानों की समस्या के समाधान एवं जनपद को बाढ़ ग्रस्त तथा सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए जल्द ही सड़क पर उतरेगी. अगर सरकार किसानों की समस्याओं के तरफ ध्यान नहीं देती है तो इस इस लड़ाई को सदन से लेकर सड़क समाजवादी पार्टी लड़ेगी.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)