विपणन निरीक्षक नदारद, धान क्रय केंद्र पर किसानों का गुस्सा फूटा

रेवती (बलिया)। मंगलवार को किसानों का आक्रोश उस समय धान क्रय केन्द्र पर फूट पड़ा, जब लगातार एक सप्ताह बाद भी केन्द्र पर विपणन निरीक्षक (क्रय) नदारद मिले. किसानों ने गोदाम पर धान क्रय केंद्र अधिकारी पुनेन्दु प्रवीण का पुतला दहन करने के साथ ही घेराव कर दिया.

किसानों का कहना था कि करीब एक महीने पहले से हम धान क्रय केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करा कर लगभग रोज ही तौल के लिए चक्कर लगा रहे हैं. बावजूद इसके हमारा धान नहीं लिया जा रहा है. विगत एक सप्ताह से विपणन निरीक्षक (धान क्रय) पुनेन्दु प्रवीण क्रय केंद्र से पर नहीं आ रहे हैं. यही नहीं, किसानों ने आरोप लगाया कि क्रय के समय 12 से 14 रुपये प्रति कुंतल धान तौल के लिए किसीनों से लिया जा रहा है. जबकि सरकार द्वारा तौल का  पैसा दिया जाता है. उधर, कटौती के नाम पर पर भी किसानों का शोषण किया जा रहा है. मौके पर उपस्थित विपणन अधिकारी (वितरण) शेख इफ्तेखार अली ने किसानों को समझाया. डीआरएमओ नरेन्द्र तिवारी तथा आरएमओ आरबी प्रसाद से वार्ता करने के बाद बताया कि दो दिन में व्यवस्था सुचारू हो जायेगी. किसान भोला ओझा,मुन्नु कुंअर, राजमुनि देवी, सर्वदेव उपाध्याय, अनिल पाण्डेय,  विजय पाण्डेय, विनय कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, श्रीराम सिंह, नागेन्द्र सिंह आदि रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE