मनियर पुलिस ने 5 लाख कीमत की शराब पकड़ी, दो अभियुक्त फरार एक गिरफ्तार

मनियर, बलिया. तू डाल डाल तो मैं पात पात वाली कहानी पुलिस ने चरितार्थ की जिसके आगे शराब माफियाओं के हौसले पस्त हुए.

मनियर पुलिस ने रानीपुर पेट्रोल पंप के पास से मुखबिर की सूचना पर बुधवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे पी बी10 एचडी 4325 नंबर की पिकअप पकड़ी, जिसमें बाहर से घरेलू सामान के आड़ में बेड नूमा लकड़ी के डिब्बे में 55 पेटी मेकडावल व 8 पेटी एंपियर ब्लू शराब मौजूद थीं. जिसकी कीमत करीब पांच लाख बताई जा रही है.

 

लकड़ी की पेटी जब खोली गई तो पुलिस शराब देख कर चौंक गई. पुलिस कार्रवाई के दौरान दो अभियुक्त सोनू वर्मा पुत्र दिनेश्वर वर्मा निवासी करची पुरवा थाना फेफना जनपद बलिया पंकज पुत्र अज्ञात निवासी एकमा थाना एकमा जनपद छपरा (बिहार )फरार हो गए, जबकि अच्छे लाल वर्मा पुत्र स्वर्गीय कैलाश वर्मा निवासी वार्ड नंबर -1, कस्बा मनियर थाना जनपद बलिया हाल पता लुधियाना पंजाब पकड़ा गया. पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध धारा धारा 60 / 63 एक्साइज एक्ट 419 420 467 468 471 272 273 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

 

गिरफ्तार करने वाली टीम में मनियर एस ओ मदन पटेल, हेड कांस्टेबल प्रीतम यादव, कांस्टेबल गण आशीष यादव, अजय यादव, आदित्य पांडेय मौजूद रहे। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेश के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बांसडीह के कुशल निर्देशन में किया गया.

(मनियर से संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’