बलिया। जिला कारागार में निरूद्ध दोषसिद्ध बन्दी अमरदेव सिंह पुत्र रामसूरत उम्र लगभग 80 वर्ष निवासी धर्मपुरा थाना हल्दी जनपद बलिया की कारागार में हुई मौत की मजिस्ट्रेटी जांच/न्यायिक जांच उप जिला मजिस्ट्रेट बलिया गिरजा शंकर सिंह द्वारा 05 अक्टूबर, 2016 को पूर्वान्ह 11 बजे मॉडल तहसील स्थित कार्यालय कक्ष में की जायेगी. उन्होंने सर्व साधारण को सूचित करते हुए कहा है कि यदि उक्त घटना के सम्बन्ध में कोई जानकारी व बयान अभिलिखित कराना चाहते है तो उक्त तिथि को 11 बजे उपस्थित होकर अपना बयान अभिलिखित करा सकते है.
इसे भी पढ़ें – मजिस्ट्रीरियल जांच