लखनऊ-छपरा का ठहराव नहीं हुआ तो इंटक नेता 2 मई को करेंगे आन्दोलन

रेल राज्यमंत्री के घोषणा के बावजूद सुरेमनपुर में नहीं शुरू हुआ लखनऊ-छपरा का सुरेमनपुर में ठहराव

मझौवां(बलिया)। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के घोषणा के बाद भी सुरेमनपुर में लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का ठहराव नही होने से अब धरना-प्रदेश के लिए रेल प्रशासन को एल्टीमेटम दिया जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को मण्डल रेल प्रबन्धक वाराणसी को सम्बोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर सुरेमनपुर एपी मिश्र को दिया. पत्रक में चेतावनी दिया गया है कि 30 अप्रैल तक अगर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का ठहराव शुरू नही हुआ तो 500 लोगों के साथ दो मई को 10 बजे से तीन बजे तक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. पत्रक में कहा गया है कि धरना-प्रदर्शन के दौरान उच्च अधिकारियों को पत्रक भी सौंपा जाएगा.

इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि 24 अगस्त 2017 को प्रधानमंत्री जी को पत्रक भेजकर हमने सुरेमनपुर में लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग किया था. मेरे उक्त पत्र का जबाब परिचालन विभाग के महाप्रबंधक अमित कुमार श्रीवास्तव ने 24 जनवरी 2018 को दिया. जबाब में लिखा गया है कि लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस की ठहराव सुरेमनपुर में वाणिज्यिक दृष्टिकोण से उचित नही है. इसके बाद विगत तीन मार्च को बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह के होली मिलन समारोह में आये रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मंच से घोषणा किया कि लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का ठहराव सुरेमनपुर में तत्काल किया जाएगा, जबकी गोदिया का ठहराव एक पखवारे बाद व गरीब नवाज की ठहराव दीपावली से किया जाएगा. लेकिन आज तक सुरेमनपुर में लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस की ठहराव की शुरुआत नही हुई और न ही कोई इस सन्दर्भ में आदेश ही आया है. जिसके क्रम में दो मई को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’