असंगठित श्रमिकों के भरण-पोषण हेतु लाइव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में किया प्रतिभाग

बलिया. असंगठित श्रमिकों के भरण पोषण हेतु लाइव कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में संपन्न हुआ. जिसमें सभी असंगठित क्षेत्र के 3,81,00,000 कामगारों को भरण-पोषण भत्ता वितरण प्रथम चरण में मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा डीबीटी के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों को एक हजार रुपये की दर से स्थानांतरण किया गया. साथ ही पंजीकृत कुल 10 श्रमिकों के हितलाभ का प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया.

इस कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार, गणेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री दिवाकर तिवारी, श्रम विभाग में पंजीकृत लगभग 665 श्रमिकों के साथ-साथ समस्त कर्मचारी व सीएसपी संचालक भी उपस्थित रहे.

 

  • आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका सम्मेलन का हुआ सीधा प्रसारण

बलिया: लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी जुपिटर हॉल में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका सम्मेलन का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुदेश्यीय सभागार से कराया गया. इसमें जिले की एक हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उपस्थित होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को सुना. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ सीडीओ प्रवीण वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

 

सीडीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों की सराहना करते हुए कोविड के दृष्टिगत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निगरानी समिति के माध्यम से जागरूकता फैलाने तथा बाहर से आने वाले लोगों की सूचना देने का आह्वन किया. उन्होंने बच्चों को पोषित करने के प्रयासों को जारी रखने के लिए कार्य करते रहने के निर्देश दिए. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा मानदेय बढ़ाने जाने की घोषणा पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया.

 

जिला कार्यक्रम अधिकारी केएम पाण्डेय, सीडीपीओ विशाल यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव, अमरनाथ चौरसिया ने भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। बीएसए शिवनारायण सिंह, सीडीपीओ सरस्वती शाक्या, मीनाक्षी आर्या, पूनम सिंह, राकेश कुमार यादव के अलावा आजीविका मिशन व श्रम विभाग के अधिकारी आदि मौजूद थे। संचालन सीडीपीओ जितेन्द्र उपाध्याय तथा धन्यवाद ज्ञापन सीडीपीओ रामभवन वर्मा ने किया.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’