


बैरिया : बैरिया तहसील में SDM के न्यायालय के सामने अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ताओं के क्रमिक अनशन और धरने पर बैठे 22 दिन हो गए. मकर संक्रांति पर्व पर भी कुछ अधिवक्ता धरने पर बैठे.
बैरिया तहसील बार के अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव और महामंत्री अभय भारती इस संबंध में बलिया में होने वाली बैठक में भाग लेने गए.
बता दें कि बीते 12 दिसंबर को तहसीलदार न्यायालय में अपने निजी मामले में पैरवी कर रहे अधिवक्ता के साथ वादकारियों ने मारपीट की थी.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है . तहसील के तीनों न्यायालयों का न्यायिक कार्य पिछले 22 दिनों से ठप है.