कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

सिकंदरपुर(बलिया)। भारत पाकिस्तान के बीच 1999 मे हुए कारगिल युद्ध में भारत की सेना के ऐतिहासिक विजय दिवस के अवसर पर क्षेत्र के आरएसएस गुरुकुल अकादमी कठघरा बंशी बाजार में युद्ध में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गयी. विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह(गुड्डू सिंह) ने सैनिकों चित्रों पर पुष्प अर्पित किया एवं उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे देश के वीर सैनिक कारगिल में -48℃ में रहकर दुश्मनों से सामना करके हमारी रक्षा करते है, तथा हमारे देश की सीमा की सुरक्षा हेतु 24 घण्टे डयूटी करते हुए अपनी जान तक भारत माँ की रक्षा में न्योछावर कर देते है. ऐसे वीर सपूतो के बल पर ही हम अपने घरों में चैन से सोते है. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें भी सदैव देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए. सभी छात्रों ने उनके संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना एवं शहीदों को नमन किया.
इस मौके पर सीताराम यादव, विजय गुप्ता, सोनू यादव, केके सिंह, हरेराम, सूरज, सुनील गुप्ता एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’