कालिफ खुलते ही भरभरा के गिरा भूकम्परोधी कक्ष का बिम

प्राथमिक विद्यालय डोमनटोला का मामला, ग्रामीणों ने पहले ही की थी मानक की अनदेखी की शिकायत

बैरिया(बलिया)। शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा के प्राथमिक विद्यालय डोमनटोला में नवनिर्मित भूकम्प रोधी अतिरिक्त कक्ष का बिम सटररिंग खोलते ही भरभरा कर गिर पड़ा. सरिया नीचे से दिखने लगा है. इस तरह के निर्माण को देखकर ग्रामीण अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर ससंकित हो गए हैं. वह भी तब जबकि निर्माण शुरू होने से पहले ही निर्माण में धांधली की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी व उपजिलाधिकारी के यहाँ पहले ही लिखित शिकायत की थी. ग्रामीणों का आरोप है खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने कथित दागी शिक्षक जिस पर पूर्व में विद्यालय भवन निर्माणों में पहले से शिकायत है व जांच भी चल रही है. इस बावत खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमन्त मिश्र के फोन नम्बर 9473727877 पर पूछने के लिए कई बार काल किया गया, घंटी लगातार बजने के बाद व्यस्त हो जा रही थी. उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे से जब बात किया गया तो उन्होंने खुद मौके पर जाकर जांच करने व कार्यवाई करने की बात कही.
प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे अभिभावक व जन सामान्य वरुण कुमार यादव, सुधीर यादव, आदित्य धनराज, योगेन्द्र यादव, विकेश सिंह, पप्पू यादव, अजय यादव आदि ने बताया कि इस विद्यालय में 3.72 लाख की लागत से भूकम्प रोधी भवन बन रहा है. इसमे मानक की अनदेखी व बच्चों की सुरक्षा का हवाला देते हुए पिछले 27 अक्टूबर को हमलोगों ने उपजिलाधिकारी को पत्रक दिया था तथा जिलाधिकारी से मोबाइल पर शिकायत की थी. जांच का आश्वासन तो मिला था, लेकिन जांच के लिए कोई नहीं आया. इसका छत भी ढलवा दिया गया. रविवार को जब ढलाई का सटरिंग खोला गया तो भूकम्प रोधी भवन का बिम ही आधा से थोड़ा कम भरभरा कर गिर गया. सरिया दिखने लगी. सटरिंग खोल रहे मजदूर कमरे से बाहर भाग निकले. ग्रामीणों व अभिभावकों ने इस अराजकता का ठीकरा यह कहते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी पर फोड़ा कि पहले से ही संदिग्ध ठिकेदार से जानकारी के बावजूद उन्होंने काम कराया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’