शिवपुर दियर और नगवा में दिखे कालाजार के लक्षण

दुबहर : क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती और नगवा गांव में कालाजार से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने सिंथेटिक पायरेथ्राइड दवा का छिड़काव किया गया.

स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि बयासी गांव में तीन और नगवा में एक मरीज में कालाजार के लक्षण पाये गये हैं. इस रोग का कारण मक्खी है जो एक मच्छर के तीसरे भाग के बराबर छोटी होती है. लोग इसे देख भी नहीं पाते. इस मक्खी का जन्म नमी वाली जगहों पर होता है.

लिहाजा दवा का छिड़काव बरसात महीने बीतने के बाद सितंबर अक्टूबर में और फरवरी महीने में किया जाता है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE