सिकंदरपुर (बलिया)। नगरा मार्ग के संदवापुर गांव के समीप शनिवार को सड़क पार करते समय 45 वर्षीय प्रौढ़ जीप की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
संदवापुर निवासी राजेंद्र यादव (45) दोपहर में सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान नगरा की तरफ से आ रही जीप ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे सड़क पर गिर कर वह गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंचे परिवार वाले इलाज के लिये उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.