सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के हरदिया जमीन गांव में शुक्रवार को मंसा देवी आत्महत्या मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ संगत धाराओं के में मुकदमा पंजीकृत किया है, साथ ही मृतिका के पति प्रमोद को गिरफ्तार भी कर लिया है.
मुकदमा मंसा देवी के भाई रंजीत राम की तहरीर पर दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष अतुल कुमार राय ने बताया कि अन्य फरार तीनों नामजद मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिये जगह जगह दबिश दिया जा रहा है. बताया कि प्रमोद कि यह दूसरी शादी थी. पहली शादी नगरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के पूनम के साथ हुई थी, जो बाद में उसे छोड़ कर चली गई थी.