छात्रवृत्ति के लिए आठवीं तक के बच्चों के खाते खुलवाने का निर्देश

बलिया: अल्पसंख्यक संवर्ग के बच्चों की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति संबंधी कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में संपन्न हुई. कार्यशाला का शुभारंभ CDO और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सीडीओ ने कहा कि पहली से आठवीं कक्षा तक के प्री मैट्रिक के बच्चों के खाते अनिवार्य रूप से खुलवा लिए जाएं.

साथ ही सभी का आधार कार्ड भी होना चाहिए और ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार कार्ड का ही प्रयोग करें. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के विद्यार्थी 15 अक्टूबर तक और मेरिट कम मीन्स (उच्च शिक्षा जैसे बीटेक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग, मेडिकल) वाले छात्र 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के पोस्टर पर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं.

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के रमेश कुमार सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं को विस्तार से बताया. कार्यशाला में समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी एवं समस्त मदरसा संचालक मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’