बांसडीह (बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी चौराहे पर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति को 40 लीटर दारू, 315 बोर के एक तमंचे तथा दो जिन्दा कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया.
उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टघरौली निवासी ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र बंशा चौधरी मंगलवार की सुबह बलिया की तरफ जा रहा था. उस दौरान मुखबिर ने इस संबंध में सूचना दी. प्रकाश यादव अभी बड़सरी चट्टी पार कर रहा था कि कोतवाल दीप कुमार अपने सहकर्मियों के साथ आरोपी को दबोच लिया. तलाशी के दौरान उससे एक 15, बोर का कट्टा, दो जिन्दा कारतूस के साथ 40 लीटर दारू बरामद हुए. उसके बाद उसे कोतवाली लाकर पूछताछ की गई. प्रकाश के खिलाफ संबद्ध धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर चलान कर दिया.