बलिया में भीड़ में से कुछ लोग खुद ही इंसाफ करने लगे और मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए एक किशोर को काफी दूर तक जानवर की तरह घसीटा और बेरहमी से मारते-पीटते रहे. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. बलिया पुलिस ने मामला दर्ज करके नाबालिग को घसीटने और पीटने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बलिया में शहर कोतवाली के प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि वीडियो में घटना की पुष्टि हुई है और पाया गया है कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदु मार्केट के पास सोमवार को मोबाइल के लेनदेन को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई और उसे अपमानित किया गया.
पुलिस ने इस मामले में बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा मुहल्ले के रहने वाले भीम को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य अज्ञात हमलावरों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.